हमीरपुर, अंशुल साहू। विकासखण्ड सुमेरपुर के मौहर गांव में मिट्टी का टीला धंस गया। मिट्टी में दबने से छह लोग गंभीर घायल हुए है। जहां एक नव विवाहिता महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टीला धंसने से तीन महिलाएं घायल हुई है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं दो युवतियों को कानपुर के लिए रिफर भी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर विकासखण्ड के मौहर गांव में बाढ़ से घर की दीवार गिर जाने पर उसको दोबारा बनाने के लिए मिट्टी लेने गए लोगों द्वारा टीले से मिट्टी खुदाई की जा रही थी। वहीं अचानक टीला धंसने से छह लोग गंभीर घायल हुए है। जिनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने सभी को मिटटी से निकाला, लेकिन तब तक एक जिसमें 25 वर्षीय नव विवाहिता महिला रीना पत्नी जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रमाकान्ती पुत्री जयपाल निषाद, पूजा पुत्री छोटे व रज्जन पत्नी छोटेलाल घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं 7 वर्षीय काजल पुत्री छोटेलाल व 45 वर्षीय श्रीमती पत्नी जयपाल को कानपुर हेलेट के लिए रिफर किया गया है। वहीं सदर कोतवाली के उप निरीक्षक आनन्द कुमार साहू व उनकी टीम मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित लोगों को हाल चाल लेकर उन्हें जल्द ठीक हो जाने का सांत्वना दिया।