Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चन्द पैसों की कमाई के लालच में, मेडिकल स्टोर बेच रहे अनेकों निषेध दवायें

चन्द पैसों की कमाई के लालच में, मेडिकल स्टोर बेच रहे अनेकों निषेध दवायें

हमीरपुर,अंशुल साहू। चन्द पैसों की कमाई के लालच में कस्बे में स्थित अनेको मेडिकल स्टोर संचालक बिना डॉक्टर के लिखे पर्चे के भी अनेकों निषेध दवायें बेंच रहे हैं। जिनका उपभोग कस्बे की एक आबादी सस्ते नशे के रूप में कर रही है और अपना जीवन भी खतरे में डाल रही है। इन दवाओं में कुछ दवायें ऐसी भी जिनकी अधिकता जानलेवा भी साबित हो सकती है। बीते शुक्रवार की शाम जुगयाना मुहल्ला निवासी एक युवक ने अल्प्राजोलम की करीब 10 गोलियां एक साथ खा लीं। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। बताते चलें कि शासन के निर्देश के अनुसार कुछ दवायें केवल एमबीबीएस डॉक्टर के लिखे हुए पर्चे पर ही मेडिकल स्टोर संचालक बेंच सकते हैं। लेकिन कस्बे में संचालित अनेकों मेडिकल स्टोर संचालकों की बात ही कुछ अलग है। चन्द पैसों के लालच में वह अनेकों अवैध दवायें बेंच रहे हैं। जिनका उपयोग लोगों द्वारा नशे के लिए किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक अल्प्राजोलम, क्लोनाजीपाम, कोडीन सिरप व ट्रामाडोल जैसी दवाओं की बिक्री एमबीबीएस डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं कर सकता है। अगर बिना डॉक्टर के पर्चे के कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक इन दवाओं को बेंचता है तो नियमानुसार उसका लाइसेंस भी निरस्त होने का प्रावधन है। लेकिन जिम्मेदारों की पनाह में इन दवाओं की बिक्री कर मेडिकल स्टोर संचालक मोटी कमाई करने में लगे हैं। इस सम्बंध में नौरंगा सीएचसी अधीक्षक डॉ सन्तोष मिश्रा बताते हैं अल्प्राजोलम, क्लोनाजीपाम जैसी अनेकों ऐसी दवाईयां हैं जिनकी मात्रा सीमित लेने से तो वह मर्ज को ठीक करतीं हैं। लेकिन वहीं अगर इनका उपभोग नशे के तौर पर किया जाता है। तो स्वतः ही ये एक नए मर्ज को जन्म दे देती हैं। कभी कभी इनकी अधिकता जानलेवा भी साबित होती है। मेडिकल स्टोरों पर इनकी बिक्री केवल डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे के अनुसार तय मानक में ही होने का प्रावधान है।