Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अकबर अली सर्वश्रेष्ठ राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित

अकबर अली सर्वश्रेष्ठ राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित

हमीरपुर, अंशुल साहू। पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली विकास खण्ड सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के शिक्षक अकबर अली को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित है। इसके साथ ही बच्चों को सामाजिक जीवन, सामुदायिक सहभागिता, जनजागरण, शिक्षण पद्धतियों के नवीन तकनीक आधारित शिक्षा तथा स्काउट और गाइड के माध्यम से जनपद मे बच्चों को नवाचार आधारित व नवीन तकनीक आधारित, खेल खेल में शिक्षा के साथ ही वर्तमान में चल रही कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने स्काउट छात्रों के साथ पोस्टर गीत, आधुनिक संचार माध्यमों, अपील एवं वृद्ध व निराश्रित लोगो की सहायता के लिए नेशनल स्काउट एवार्ड दिनांक 12-09-2020 को राष्ट्रीय निदेशक भारत स्काउट और गाइड नयी दिल्ली राजकुमार कौशिक द्वारा देश के सम्मानित शिक्षा विदो व स्काउट प्रतिनिधियो की उपस्थिति में नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र अंगवस्त्र कोविड-19 किट स्काउट योद्धा शील्ड व स्काउट स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे देश के मात्र 70 व्यक्तियों को यह सम्मान प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेड क्वार्टर, नयी दिल्ली द्वारा देश के 25 जनपदों का चयन स्काउट के नेशनल अवॉर्ड देने हेतु किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 04 जनपदों (पीलीभीत, बनारस गाजियाबाद एवं हमीरपुर) का स्काउट कार्य में कोविड-19 में सफल कार्य हेतु अकबर अली शिक्षक हमीरपुर को उनके स्काउट और शिक्षण में विद्यालय के साथ ही उनके साथ कार्य करने वाले स्काउट छात्रों दल प्रभारी एवं यूनिट लीडर के साथ उत्कृष्ट कार्य व योगदान व जिला संस्था के मार्गदर्शन में प्रयासों व कुशल जनसहयोग हेतु राष्ट्रीय संस्था भारत स्काउट और गाइड नयी दिल्ली द्वारा इनका चयन कर कोविड-19 वारियर्स के रूप में नेशनल स्काउट एवार्ड प्रदान किया गया है। एवार्ड सेरेमनी 12 सितम्बर 2020 को नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी में कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार भारत सरकार के निर्देशानुसार की गयी। भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय संरक्षक महामहिम राष्ट्रपति का संदेश व आशीर्वाद प्रदान किया गया हैं। उत्तर प्रदेश की इस उपलब्ध पर प्रादेशिक मुख्यालय स्काउट के अधिकारियों ने अकबर अली शिक्षक हमीरपुर के साथ ही जनपद हमीरपुर को भी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी कि देश में उत्तर प्रदेश का नाम ऊंचा किया। जनपद हमीरपुर जिला संस्था के विद्यालय निरीक्षक-जिला मुख्यायुक्त तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर-जिला उपाध्यक्ष स्काउट ने आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दीं है। इस नेशनल स्काउट एवार्ड मिलने पर जिला संस्था हमीरपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं स्काउट गाइड के बच्चों तथा शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया तथा उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उनको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला कमिश्नर स्काउट और गाइड जिला कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने इनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके प्रयासों एवं जिला संस्था में योगदान तथा शिक्षण तकनीकी द्वारा बच्चों को नवाचार आधारित व नवीन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के साथ ही विद्यालय के उत्कृष्ट कार्य हेतु उनको शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की।