Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना संक्रमित मरीज की जांच न होने पर लोगो में आक्रोष

कोरोना संक्रमित मरीज की जांच न होने पर लोगो में आक्रोष

राठ/हमीरपुर, जन सामना । कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा जांच प्रक्रिया में की जा रही है। लापरवाही के कारण सम्बंधित मुहल्ले के लोग बेहद रोष में है। लोगों का कहना है कि लापरवाह जांच प्रक्रिया के कारण जहाँ मरीज पाया गया, वहां मुहल्ले में किसी की भी जांच नहीं की गई। महज औपचारिकता करते हुये मौखिक रुप से जुकाम, खांसी आदि के बारे में पूंछतांछ कर जांच की गई है। बीते दिवस नगर के सिकन्दरपुरा मुहल्ले में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था। जिस स्थान पर यह मरीज पाया गया, वहां पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाईड लाईन का किसी भी तरह पालन नहीं किया हैं और अभी तक जांच नहीं की। मुहल्ले के दर्जनों लोगों का कहना है, कि मरीज के परिजनों और पास पड़ोस के लोगों की किसी भी तरह की जांच अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है। औपचारिकता करते हुये स्वास्थ्य विभाग ने टीम के साथ एएनएम को मुहल्ले में भेजकर आस-पास रहने वाले लोगों से पूंछतांछ करायी है| जिसमें लोगों से पूंछा गया कि किसी को जुकाम, खांसी, बुखार तो नहीं है। जब मुहल्ले के लोगों ने कोरोना जांच करने की बात कही तो स्वास्थ्य टीम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आपको जांच कराना है तो अस्पताल पहुंचिये। यहां आपकी जांच करने कोई नहीं आयेगा। स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से सिकन्दरपुरा मुहल्ला के लोगों में खासा आक्रोश है और लोगों का कहना है कि महामारी में स्वास्थ्य विभाग मनमर्जी काम कर रहा है। सरकार द्वारा बनाई गई कोरोना गाईड लाईन का जरा भी पालन नहीं किया जा रहा है।