Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान

अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान

रसूलाबाद/ कानपुर देहात, संतोष गुप्ता । थाना रसूलाबाद के कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह ने पुलिस सब इंस्पेक्टर जय सिंह हासिक खान राजीव कुमार पंकज कुमार व हमराही पुलिस बल के साथ कस्बा तिराहे पर अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने व वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों 4 पहिया वाहनों को चेक कर जनता को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया एवम पैदल गश्त भी किया ।पुलिस के पैदल गश्त से अराजक तत्वों में खलबली मच गई पुलिस को देखकर शराबी इधर उधर छिपते देखे गए । कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह ने कहा मेरे रहते कोई भी अराजक तत्व सम्भ्रांत जनो से अभद्रता नही कर पायेगा ।वैसे आज पैदल गश्त से अराजक तत्वों में खलबली देखी गयी ।