Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाजार में कोरोना के प्रति बेपरवाह दिखे लोग

बाजार में कोरोना के प्रति बेपरवाह दिखे लोग

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना।  रविवार को राज्य सरकार के फैसले के बाद बंदी दिवस को रद्द कर दिया। जिसके चलते रविवार को नगर के सभी बाजार नियमित रूप से खुले। लेकिन अब तक रही बंदी दिवस के चलते बाजार में भीड रोजाना की भांति कम दिखाई दी। लोग बाजार में बिना मास्क के खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे थे। लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार भय कम होता जा रहा है। जिसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बाजार में ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही घूम रहे है। जागरूक लोगों ही केवल मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। लोगों की लापरवाही के चलते प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित व्यक्ति निकलकर बाहर आ रहे हैं। नगर क्षेत्र में चार से छः मरीज निकल रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी लोगों में कोरोना का लेकर कोई भय नही है। कुछ लोग तो कोरोना संक्रमण को सरकार की फैलाई अफवाह बता रहे हैं। रविवार को नगर का कटरा बाजार, बडा बाजार, स्टेशन रोड, एटा चौराहा , मैनपुरी चौराहा , प्रतापपुर चौराहा आदि सभी जगहों पर बाजार नियमित रूप से खुला रहा।