Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुर द्वारा के बच्चों ने ऑनलाइन मनाया हिंदी दिवस

राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुर द्वारा के बच्चों ने ऑनलाइन मनाया हिंदी दिवस

कांगड़ा/हिमाचल प्रदेश। राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुर द्वारा के बच्चों द्वारा ऑनलाइन हिंदी दिवस मनाया गया। भाषा अध्यापक और युवा कवि राजीव डोगरा विमल के प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी स्वरचित कविताएं लिखी और जो आज हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों और हिंदी वेब साइटों पर प्रकाशित हुई और साथ ही बच्चों ने सुंदर-सुंदर स्लोगन भी बनाएं। खुशबू, कशिश, सुहानी, गौरव, आकृति, साक्षी, संजना, राशि और पूजा ने अपनी सुंदर कविताओं के माध्यम से सभी को उत्साहित और आकर्षित किया। बच्चों के साथ भाषा अध्यापक राजीव डोगरा के लेख भी विभिन्न समाचार पत्रों और अखबारों में हिंदी दिवस के संबंध में लेख प्रकाशित हुए। मुख्य अध्यापक प्रवेश शर्मा ने सभी बच्चों और अध्यापकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और संस्कृत अध्यापक अमींचंद ने अपने सुंदर भाषण के माध्यम से ऑनलाइन ही बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया।