Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की नीलामी 25 को

साइकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की नीलामी 25 को

कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के तहसील भोगनीपुर में कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों की सुविधा हेतु कैण्टीन व व साइकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की वित्तीय वर्ष 2020-21 की सार्वजनिक नीलामी हेतु बोलीदाताओं को आमन्त्रित किया जाता है कि 25 सितम्बर 2020 को समय 11 बजे सभागार कक्ष तहसील भोगनीपुर में उपस्थित होकर नीलाम अधिकारी तहसीलदार भोगनीपुर के समक्ष अपनी अपनी जमानत राशि मु0 2000/-रू0 जमा कर बोली में भाग ले सकते है। नीलामी ग्रहिता द्वारा उक्त संचालन नीलामी शर्ताे के अनुसार करना होगा। यह जानकारी उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा दी गयी है।