राठ/हमीरपुर, जन सामना। मजदूरी करने जा रहे एक युवक के ऊपर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवकों ने मजदूर के सिर पर कुल्हाड़ी मार लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को सीएचसी ले जाया गया। जहां नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया। कस्बे के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी राजासिंह पुत्र लालाराम यादव मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताया कि सोमवार की सुबह करीब दस बजे वह काजीपुरा पुलिया के पास खड़ा था। उसी दौरान पीछे से कुछ अज्ञात लोग धारदार हथियार लेकर आए और उसके ऊपर कुल्हाड़ी से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक के जमीन पर गिरते ही आरोपित भाग खडे़ हुए। डाॅक्टर आलोक ने बताया कि सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।