Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमर दुबे एनकाउंटर की जांच करने आई तीन सदस्यीय टीम

अमर दुबे एनकाउंटर की जांच करने आई तीन सदस्यीय टीम

हमीरपुर, अंशुल साहू। हमीरपुर जिले के मौदहा में हुए अमर दुबे एनकाउंटर की जांच करने आज टीम मौके स्थल का निरीक्षण करने मौदहा पहुँची, जहाँ उन्होंने एनकाउंटर से जुड़े साक्ष्यों को जुटाते हुए लोगों के बयान लिए। साथ ही एनकाउंटर में शामिल स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की टीम से पुंछतांछ की है। कानपुर के बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी व आरोपी विकास दुबे का हमीरपुर जिले के मौदहा में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 8 जुलाई को एनकाउंटर किया था। जिसकी जांच करने के लिए राज्य सरकार ने आयोग से तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज बीएस चैहान और एसके अग्रवाल के साथ पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता है। यह तीन सदस्यीय टीम ने आज हमीरपुर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है, और एनकाउंटर से जुड़े साक्ष्य जुटाते हुए लोगों के बयान लेने के साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है।