Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत अबतक 1236296 खोले गये खाते

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत अबतक 1236296 खोले गये खाते

कानपुर, जन सामना। लीड बैंक मैनेजर ने बताया है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत अबतक 1236296 कुल खाते खोले गये है, तथा 1057161 लाभार्थियों को रुपे कार्ड जारी किये गये है। उन्होंने बताया है कि जनपद में 75724 जीरो बैलेन्स के खाते भी खोले गये है, जिसके सापेक्ष रू0 51286 लाख की धनराशि जमा करायी गयी है।
उन्होंने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत 612 बैंक शाखाओं के माध्यम से 855530 कुल खाते खोले गये है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के खाता धारकों के लिए एक रुपये महीने में दो लाख का दुर्घटना बीमा किया गया है। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत 167831 बैंक खातों में 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के खाता धारकों के लिए 330 रुपये वार्षिक धनराशि अदा करने पर दो लाख रुपये का जीवन बीमा खाता धारकों का किया गया है।