Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीसीएस में चयनित अनुभव का स्वागत

पीसीएस में चयनित अनुभव का स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाखनू के अनुभव उपमन्यु द्वारा पीसीएस परीक्षा पास करने पर गाँव मे जे.पी शर्मा जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी भारत द्वारा अनुभव उपमन्यु का पीसीएस मे चयन पर गाँव लाखनूं मे माला, दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और भविष्य मे आईएएस बनने का गाँव के लोगों ने आर्शीवाद दिया और कहा कि परिवार में और भी बच्चे अपने गाँव व परिवार व जनपद का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, शिव कुमार वशिष्ठ, ब्रजेश शर्मा, प्रमोद कुमार, सोनू उपमन्यु, सचिन गुप्ता, विष्णु शर्मा, मुकेश कुमार, लाला राम, तेजपाल आदि मौजूद थे।