सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव गडउआ में एक ही परिवार के तीन लोगों को विषैले कीडे ने काट लिया जिससे परिवार के तीनों लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ रेफर किया है। गांव गडउआ निवासी कालीचरन को दो दिन पूर्व घर की छत पर सोते हुए किसी विषैले कीडे ने काट लिया था। जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड गई। हालत बिगडने की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन कालीचरन को उपचार के लिए प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अलीगढ रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार एक प्राईवेट चिकित्सक के यहां शुरू कराया गया। रात कालीचरन का पुत्र उमेश और पुत्री बेवी छत पर सोए हुए थे। उन्हें भी विषैले कीडे ने दंश मार दिया। जिससे दोनों भाई-बहन की हालत बिगडने लगी। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों और परिजनों को हुई तो परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने हाथ खडे कर दिए और अलीगढ रेफर कर दिया। परिजन उमेश और बेबी को अलीगढ निजी चिकित्सक के पास ले गये। जहां चिकित्सकों के उपचार से बेबी की हालत में सुधार हो गया। उमेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन उमेश को लेकर घर आ गये और बायगीरेां से उपचार कराने लगे। काफी मशक्कत के बाद भी बायगीर उमेश को बचान नहीं पाए। सूचना पाकर पुलिस उमेश के घर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं सीओ सिटी रामशब्द यादव ने बताया कि थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला गढुआ में उमेश पुत्र कालीचरण बघेल निवासी नगला गढुअवा थाना सासनी व बहन देवी पुत्री कालीचरण को रात 12.30 बजे सोते हुये दोनो को साँप ने काट लिया था । जिसके बाद परिजन दोनो को जिला बाग्ला अस्पताल हाथरस ले गये जहाँ से उमेश उपरोक्त को अलीगढ रेफर कर दिया गया । इसके बाद अलीगढ ले गये जहाँ पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया था । बहन देवी उपरोक्त की हालत ठीक है । इसके बाद कुछ लोगो के कहने पर उमेश उपरोक्त को बायगीर को दिखाया परन्तु उसने भी मृत्यु होना बताया । जिसके बाद मृतक उमेश के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कराकर दाह संस्कार हेतु भेजा जा रहा है । मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक सासनी मौजूद है । कानून एवं शान्ति व्यवस्था की कोई समस्या नही है।