Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लकड़ी के खोखा में बनी दुकान में लगा सिलेंडर फटा

लकड़ी के खोखा में बनी दुकान में लगा सिलेंडर फटा

सासनी/हाथरस, जन सामना। सासनी-हाथरस मार्ग स्थित चौपाल सागर के निकट एक लकडी के खोखा में बनी दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे खोखा में रखे तीन सिलेंडर धमाके के साथ फट गयें फायर बिग्रेड ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
सासनी हाथरस रोड स्थित चौपाल सागर के निकट लकडी का खोखा है, जिसमें पास के गांव का ग्रामीण चाय आदि सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताते हैं कि इतवार की देर शाम वह अपने काम को समाप्त कर अपने घर चला गया। तभी अज्ञात कारणों के चलते उसकी दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखे कुकिंग गैस के मिनी तीन सिलेंडर आग में जलने के कारण बडे धमाके के साथ फट गये। इसके अलावा दुकान का भी काफी सामान जलकर राख हो गया। धमाके के साथ हुई आवाज सुनकर जब लोग आवा की ओर आए तो उन्हें एक दुकान में आग दिखाई दी। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने फायर बिग्रेड भिजवाई, तथा एसएचओ मयफोर्स के मौके पर पहुंच गये और दमकलकर्मियों के साथ जुट गये। दमकल कर्मियों ने बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस आग में दुकानदार का हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पीडित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।