हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा बीती रात्रि को गश्त चेकिंग के दौरान एक गांजा माफिया को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से कई किलो गांजा भी बरामद किया गया है।
कोतवाली सदर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया, कि बीती रात्रि को गश्त चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांजे की तस्करी करने वाले को किसी ग्राहक को गांजे की डिलीवरी देने से पहले ही बाईपास तिराहे पर से पैदल आते समय गिजरौली के पास से दबोच लिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम रामवीर पुत्र भगवानदास निवासी गांव गुतहरा थाना सहपऊ बताया है और इसके कब्जे से पुलिस द्वारा 4 किलो 666 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त गांजा माफिया द्वारा पुलिस पार्टी को देख कर भागने की पुरजोर कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी घेराबंदी व पीछा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी जगदीशचंद्र, एसआई प्रदीप कुमार सिंह, एसआई रामपाल सिंह, सिपाही साकिर हुसैन, बिलाल खान, सौरव कुमार शामिल थे।