Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। वाहन चेकिंग के दौरान रविवार देर रात्रि में पुलिस नेअन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के वाहन चोर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई कार को भी बरामद कर लिया है।
सोमवार को सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने थाना मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल द्वारा पूर्व में घटित घटनाओं परअंकुश लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपीआरए राजेश कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर, उपनिरीक्षक उमेश सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी, कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य मैनपुरी चौराहे पर कार बेचने की फिराक में खड़े हैं। मैनपुरी चौराहे पर मुखविर की सूचना पर रविवार रात्रि 11 बजे के करीब दो दिन पूर्व मोहल्ला रुकनपुर से नईम फरीदी के घर के सामने से चोरी हुई कार को पुलिस ने घेराबंदी कर कार सहित दो युवकों को दबोच लिया। उनके कब्जे से चोरी हुई कार को भी बरामद कर लिया। थाना लाकर उनसे पूछताछ की तो पुलिस को उन्होंने अपने नाम जगदीश अहिरवार पुत्र श्याम लाल निवासी विकर्षक कालोनी थाना देहात जनपद बिदिशा और शंकर पुत्र महावीर सिंह निवासी थाना बामौर जिला मुरैना मध्य प्रदेश बताया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी हुई कार डिजायर यूपी 83 एम 2022 भी बरामद कीं। जिसको चोरो ने घर के बाहर से चोरी कर ली थी। जिसका मुकद्दमा थाने में दो दिन पहले दर्ज किया गया था। सीओ ने बताया यह लोग अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। उक्त लोग शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, सिरसागंज, जसराना, टूंडला, आगरा और अन्य शहरों से कारें चोरी कर उन्हें दूसरे प्रदेशों में बेचते हैं। बाकि इन लोगो से जानकारी कि जा रही है।