शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के वार्ड न. 16 रूकनपुर कि गलियां पूरी तरह से खस्ताहाल मे पडी हुई है। कई साल पहले निर्मित सीसी मार्ग पूरी तरह उखड़ चुका है। कुछ गलियों में क्षतिग्रस्त नालियां हैं। बारिश के दिनों में मोहल्ले की स्थिति और बदतर हो जाती है।मोहल्ला रूकनपुर में बनी गलियां को बने करीब दस साल गुजर चुके हैं। विकास के नाम पर यहां कुछ सीसी मार्ग शुरुआती दिनों में निर्मित कराए गए थे। जो कि धीरे-धीरे उखड़ चुके हैं। मार्ग की गिट्टियां जहां तहां फैली हैं, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। रात के समय इन गड्ढों में गिरकर अक्सर हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती है। सड़कों में घुटनों तक पानी भर जाता है। सुबह बच्चों का निकलना मुश्किल होता है। वार्ड मेम्बर मौहम्मद अकरम खांन ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहल्ले का युवक रात्रि मे गिर पडा जिससे उसका पेर फ्रंक्चर हो गया कई पालिका मे शिकायम कि लिखित मे भी दी लेकिन आजतक सुनवाई नही हुई। मोहल्ले के लोगों ने पिछले साल आवाज उठाई थी। प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका को मोहल्ले की सड़कों की दुर्दशा बताई। लेकिन सडक नही बनी, समय के साथ यह सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पालिका स्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई बार पालिका जाकर अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन हर बार अनुसुनी हुई।