सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वारयल होते ही पुलिस हुई सक्रिय दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। चोरी के शक में शिव शक्ति इंटर प्राइजेज के दबंग ठेकेदारों द्वारा 3 कर्मचारियों की बेरहमी से की गई। पिटाई के प्रकरण में रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह की अति सक्रियता के चलते कार्यवाहक कोतवाल सुखवीर सिंह, पुलिस सबइंस्पेक्टर पंकज कुमार, मोहम्मद हासिक, सिपाही अमरेंद्र शुक्ला व राजकमल की पुलिस टीम ने घेरा बंदी करके दोनो दबंगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह दबंग इतने बढ़े चढ़े थे कि मारपीट की खबर पर जब पिता अपने घायल पुत्र को देखने प्लांट पर पहुंचा तो उसे भी डरा धमकाकर उससे 35 हजार रुपये भी ले लिए।
रसूलाबाद थाना में दर्ज मुकदमे में वादी राजेन्द्र पुत्र मेवालाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि तरौली स्थित शक्ति इंटर प्राइजेज के ठेकेदार अभिषेक व उपेंद्र ने मेरे पुत्र मोहित व अनिल कुमार उर्फ गुड्डू व श्रीपाल पर प्लांट से सीमेंट बालू व बैटरी चुराने का झूठा आरोप लगाकर तीनो की बेरहमी से पिटाई की और बंधक बना लिया।
उसका कहना है जब पिटाई की सूचना पर वह सायं प्लांट पहुंचा तो मुझसे जबरन 35 हजार रुपये ले लिए।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में मारपीट किये जाते वक्त का इन दबंगो ठेकेदारों ने मजदूरों में भय पैदा करने के लिए बाकायदा अपने लोगो से वीडियो भी बनवाया लेकिन गरीबो की आहों के चलते यह वीडियो किसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल होकर टीवी चैनलों पर चलने से पुलिस के आला अफसरों की निगाहों में आ गया फिर क्या था आनन फानन रसूलाबाद पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह की सक्रियता पर सक्रिय कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह की पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दबंग ठेकेदारों अभिषेक सिंह पुत्र यदुनन्दन सिंह निवासी शिव विहार कालोनी उन्नाव व उपेंद्र पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी इब्राहिम छिबरामऊ को गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह का कहना है घटना 2 सितंबर की बताई जा रही है लेकिन थाना रसूलाबाद पुलिस को सूचना घायलों के परिवारी जनो ने गत दिवस दी तो पुलिस ने दबंग ठेकेदारों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में बिना देर किए मुकदमा दर्ज किया और अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर जेल भी भेज दिया।