कानपुर देहात। शासन के द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 के 17 एवं वर्ष 2020-21 में चयनित 38 ग्रामों के जनपदीय, विकास खण्ड, ग्राम स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों के क्षमता संवर्धन, वी0डी0पी0 तैयार करने हेतु दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर 2020 को प्रथम एवं द्वितीय पाली में प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन के गाॅधी सभागार में प्रथम एवं द्वितीय पाली में विकास खण्ड डेरापुर, सरवनखेड़ा, मैथा, अमरौधा, मलासा, राजपुर के चयनित 28 ग्रामों (दलेलपुर, डून्डादेव, रौगाॅव, बिलवाहार, टुर्रा, जिन्दौरा, ढिकिया, बघवट, सिंहपुर देवनी, फन्दा, फतेहपुर मजरा निहुठा, सबलपुर बिठूर, मवइया, बस्ता, सलेमपुर एमा, असुवापुर, अल्लापुर, रनियाॅ, श्यामसुन्दरपुर, जल्लापुर महेरा, रैगवाॅ, बरवाॅरसूलपुर, मोहदियापुर, बम्हरौली, चन्दनामऊ, इंगवारा, बकसौंधी, बनवारीपुर) के जनपद स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय, ग्राम स्तरीय सम्बन्धित कर्मचारियों को क्षमता संवर्धन/वी0डी0पी0 तैयार करने हेतु शासन स्तर से चयनित संस्था ए0एफ0सी0 इण्डिया लिमिटेड के ट्रेनर ज्ञान सिंह व अरविन्द शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि अवशेष ग्रामों से सम्बन्धित कर्मचारियों को दिनांक 16 सितम्बर 2020 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।