कानपुर देहात। कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र अकबरपुर निवासी कृषक चांद बाबू पुत्र हुसैन बक्स ने शंकर टमाटर की खेती कर लाभांवित हुआ। लाभार्थी ने बताया कि मुझे उद्यान विभाग द्वारा शंकर टमाटर की खेती करने हेतु प्रेरित किया गया और कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा मुझे दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। फिर मैंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में टमाटर खेती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया, उसके बाद मुझे बताया गया कि शंकर बीज एवं प्लास्टिक क्रेट्स क्रय की रसीद कार्यालय में उपलब्ध करा दें फिर मैंने 0.4 हेक्टेयर शंकर टमाटर की खेती के लिए 80 ग्राम बीज प्रजाति नामधारी 585 एवं प्लास्टिक क्रेट्स क्रय कर रसीद कार्यालय में जमा कर दी जिसकी सब्सिडी मेरे बैंक खाते में रू0 8000 आ गई। फिर मैंने बताएं गए तरीके से टमाटर की खेती की 2 बीघा से मुझे 160 कुन्तल टमाटर की पैदावार हुई। जिसे मैंने लोकल मण्डियों में अलग-अलग भाव से कुल 1,70,000 रुपए में बेचा। जिसमें से अपनी लागत के सभी खर्चे निकाल कर मुझे रू0 1,40,000 का शुद्ध लाभ हुआ। प्रदेश सरकार तथा उद्यान विभाग का आभार व्यक्त किया जिस के सहयोग से मुझे यह प्रेरणा मिली तथा जिससे मैं लाभान्वित हुआ।