Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आवास सूची से नाम काटे जाने को लेकर ग्रामीण बीडीओ से मिले

आवास सूची से नाम काटे जाने को लेकर ग्रामीण बीडीओ से मिले

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सिमरा मउ ग्राम पंचायत के 2 दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद को लिखित शिकायते देकर अपने पंचायत के ग्राम सचिव मोहम्मद जावेद पर आवास आवंटन सूची से गरीबो पात्रों के नाम काटने का आरोप लगाया है। खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने बताया कि शिकायते प्राप्त हुई है जिनकी पुनः जांच कराकर पात्रों को हर हाल में आवास दिए जाएंगे।
खण्ड विकास अधिकारी से की गई शिकायतों में ग्राम पंचायत सिमरा मउ सहित मजरों के निवासियों में सूरजपाल नरेश सिंह उर्मिला कविता नसरीन आशा देवी प्रीती सोनी देवी दुलारी सहित अन्य ने अपनी अपनी शिकायतों में कहा कि हम लोग गरीब पात्र है। सभी का यह भी कहना है हम लोगो के कच्चे मकान है जिसमे एक भी पक्की ईंट नहीं लगी है।
शिकायत कर्ताओं ने खण्ड विकास अधिकारी से पुनः जांच कराकर पात्रों को आवास देने की मांग की। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि पुनः जांच कराकर पात्रों को अवश्य आवास दिए जाएंगे।