Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रह कलेश के चलते युवक ने फांसी लगाई

ग्रह कलेश के चलते युवक ने फांसी लगाई

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ग्रह कलेश के चलते युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना से हड़कंप मच गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के असालतगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दीक्षितन निवादा गांव में मंगलवार दोपहर शिवम(24)पुत्र सतीष मिश्रा ने ग्रह कलेश के चलते अपने घर मे कमरे के अंदर कुंडे के सहारे दुप्पट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। म्रतक की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। एक साल पहले मृतक के पिता की बीमारी से मौत हो जाने के बाद घर का पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी लॉकडाउन होने के वजह से कुछ कर नहीं पा रहे थे जिसके चलते आर्थिक तंगी आ चुकी थी। ग्रामीणों की मानें तो आर्थिक तंगी की वजह से आए दिन घर में कलेश होता था जिसके चलते आज युवक फांसी लगाकर जान दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।