Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर कड़ी कार्यवाही : अंजू वर्मा

शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर कड़ी कार्यवाही : अंजू वर्मा

सीओ रामशरण सिंघ ने कहा तहसील दिवस जनता के लिए बहुत उपयोगी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद में लगभग 6 माह तक लगे लॉकडाउन के बाद मंगलवार पहला तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस परगनाधिकारी अंजू वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहां कोविड के प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न विभागों की लगभग 60 फरियादियों की समस्याएं सुन उनके निराकरण शीघ्र किये जाने के निर्देश देते हुए कर्मचारियों को चेताया गया कि जन शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
लगभग 6 के बाद शुरू हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में शुरुवात में तो सन्नाटा सा ही पसरा रहा लेकिन धीरे-धीरे फरियादियों ने आना शुरू किया जिसमें राजस्व की 35, विकाश की 8 सहित कुल 60 शिकायते पंजीकृत की गई।
परगनाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशो के तहत कोविड19 को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह ने कहा कि शासन ने जनता के हितों को ध्यान में रखकर यह तहसील दिवसों के आयोजन शुरू किए।जिससे गांव गली की जनता जो मुख्यालयों पर न पहुंच सके वह अपनी शिकायत निश्चित दिन पर तहसील में ही अधिकारियों को बता कर न्याय पा सके। यह तहसील दिवस गांव गली की जनता के लिए बहुत ही लाभदायक है।
इस मौके पर तहसीलदार संजय कुशवाहा, राजीव शुक्ला, शंकर सिंह, आपूर्ति निरीक्षक राम चन्द्र, उपनिरिक्षक पंकज कुमार, नगर पंचायत से अमित कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।