Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट दर-दर भटक रही महिला

पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट दर-दर भटक रही महिला

राठ/हमीरपुर, जन सामना। नदना गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। कोतवाली के नदना गांव निवासी लीलावती पत्नी परमलाल ने आरोपित किया कि 6 सितंबर की दोपहर 12 बजे वह घर में काम कर रही थी। उसी दौरान गांव के आधा दर्जन लोग आए और उसे गाली देने लगे। कहा कि जब तुम लोगों को रास्ते से निकलने से रोका है तो क्यों नहीं मानते हो। जब उसने कहा कि उनके घर कोई नहीं है जब उसका पति व बच्चें आ जाए तो बात करना। आरोपित किया कि इतना कहने पर आरोपितों ने उसके साथ अभद्रता कर मारपीट करने लगे। आवाज सुन जब उसके पुत्र करन सिंह, जयनारायण, हरनारायण आए तो उन्हें भी पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बताया कि आरोपितों ने रास्ते में दरवाजा लगाकर बंद कर दिया है। जिससे उन्हें निकलने नहीं दे रहे हैं। बताया कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेज न्याय की गुहार लगाई है।