Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक मार्कशीट पर दो चचेरी बहनें कर रही नौकरी

एक मार्कशीट पर दो चचेरी बहनें कर रही नौकरी

एक आंगनबाडी में तो दूसरी है अन्य गांव में शिक्षा मित्र
राठ/हमीरपुर, जन सामना। एक गांव में एक मार्कशीट पर दो चचेरी बहनों के नौकरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के एक युवक ने एडीएम को शिकायत कर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली के पडरा गांव निवासी अमरचंद्र पुत्र लल्लू ने एडीएम को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से आरोपित कर बताया कि गांव की मीना पत्नी ढालचंद्र अपनी चचेरी बहन फूलादेवी की फर्जी मार्कशीट लगाकर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद नियुक्त है। जबकि उसकी चचेरी बहन फूला देवी जनपद महोबा के वरा गांव में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र पर कार्यरत है। आरोपित किया कि मीना ने उपस्थिति पंजिका में पहले मीना देवी के नाम से तथा बाद में मीना देवी उर्फ फूला देवी के नाम से हस्ताक्षर करती रही है। यह भी आरोप है कि दोनों चचेरी बहनें एक मार्कशीट लगाकर कई सालों से नौकरी कर रही हैं। युवक ने अधिकारियों से आंगनबाड़ी सहायिका की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।