हमीरपुर, अंशुल साहू। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शासन के आदेश पर आवास प्लस एप के माध्यम से चयनित जिले के 32493 लाभार्थियों का सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। गांव स्तरीय अधिकारियों के अलावा इस कार्य में सीडीओ समेत 34 अधिकारियों को लगाया गया है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है। वर्ष 2011 में तैयार बीपीएल सूची से बाहर के पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने के लिए आवास प्लस एप में जिले के 32493 लोगों का शासन द्वारा चयन किया गया है। इन्हें जल्द आवास सुविधा उपलब्ध कराने को शासन ने पात्र व अपात्रों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए है। शासन के निर्देश पर अधिक चयन वाले पांच गांवों में सत्यापन कार्य के लिए सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य को भी लगाया गया है। जिनके द्वारा सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा गांव का भ्रमण कर सत्यापन कार्य की जांच की गई। इसके अलावा परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा व जिला विकास अधिकारी को भी तीन तीन गांवों में किए गए सत्यापन कार्य का निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं शेष गांवों में सत्यापन कार्य के निरीक्षण को दो दो न्याय पंचायतों में बांटकर एक एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। सीडीओ ने बताया कि सभी गांवों की सत्यापन रिपोर्ट सोमवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। कहा कि सत्यापन कार्य में कोई भी पात्र वंचित न हो और अपात्र योजना का लाभ न ले पाए इसके लिए जांच में लगे अधिकारियों को हिदायत दी गई है। कार्य में हीलाहवाली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टेढ़ा में मिले 41 अपात्र सुमेरपुर के टेढ़ा गांव में सत्यापन कार्य में लगे सीडीओ ने बताया कि गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा 41 लोगों को अपात्र बताया था। जिनकी डोर टू डोर जांच में आंकड़ा सही पाया गया।