Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पॉलिथीन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

पॉलिथीन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

शिवली/कानपुर देहात, रिशु प्रजापति। जनपद के जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देश पर मैथा तहसील के उप जिलाधिकारी राम शिरोमणि ने प्रतिबंधित पॉलिथीन पर अंकुश लगाने के लिए दिन बुधवार नगर पंचायत कर्मचारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर छापेमारी कर पॉलीथीन प्रयोग कर रहे, व्यापारी एवं अतिक्रमण फैलाने वालो से जुर्माना वसूला गया ।शिवली कस्बे में दिन बुधवार मैथा तहसील उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने नगर पंचायत कर्मचारियों व पुलिस जवानों के साथ शिवली कस्बे की दुकानों में पॉलिथीन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर जुर्माना वसूला। वहीं दुकानदारों में हड़कंप मच गया ।छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदार अपनी.अपनी दुकानों का शटर गिरा कर भाग निकले, तो वही कई दुकानदार पॉलिथीन बेचते पकड़े गए, तो उप जिलाधिकारी ने जुर्माना वसूला दुकानदार स्वयं ही बिना मास्क के ही दुकानदार संचालन कर रहा था जिस पर उप जिलाधिकारी ने दुकानदार को सख्त हिदायत देते हुए मास्क लगाने के लिए कहा और प्रतिबंधित पॉलिथीन को ना रखने की हिदायत दी । इसी प्रकार कई दुकानदारों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर जुर्माना वसूला गया । हालांकि दुकानदारों को छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदारों ने अपने.अपने दुकानों से पॉलिथीन हटा दी, वही 4 दुकानदार पॉलिथीन बेचते हुए पकड़े गए| जिनसे जुर्माना वसूला गया, वही दो लोगो से अतिक्रमण फैलाने पर भी जुर्माना वसूला गया । वही नगर पंचायत ईओ एम एल गौतम ने बताया कि दुकान दार राम सिंह ए बरगदी ए छोटे ए लाखन से पॉलीथिन प्रयोग करने पर जुर्माना वसूला गया वही दो लोगो से अतिक्रमण फैलाने पर जुर्माना वसूला गया। पॉलीथिन व अतिक्रमण कारियो से कुल 5हजार का जुर्माना वसूल कर पॉलीथिन प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी गयी । इस दौरान शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर ए कस्बा इंचार्ज सत्यपाल ए ईओ एम एल गौतम ए राधारमण श्रीवास्तव ए अरुणोदय तिवारी ए अनुभव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।