Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्राह्मणों की हत्या के विरुद्ध सपाईयों का प्रदर्शन

ब्राह्मणों की हत्या के विरुद्ध सपाईयों का प्रदर्शन

हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद मुख्यालय में योगी सरकार के बढ़ रहे जंगल राज और लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्या के विरुद्ध सपाइयों ने जबरजस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के साथ ही सपा नेता व कार्यकर्ता की पुलिस ने बराबर नोंक-झोंक भी हुई। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व महोबा में क्रेशर कारोबारी इंद्र कांत त्रिपाठी की हत्या के मामले आज परिवारीजनों से मिलने सैकड़ो सपाई महोबा जा रहे थे, जिन्हें हमीरपुर पुलिस ने हमीरपुर बस स्टैंड में ही रोक दिया। जिसके बाद सपा जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल समेत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज प्रजापति के साथ सैकड़ों सपाई धरने पर बैठ गये| और आगे जाने की बात कहने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। वही सपाईयों ने भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने सपा नेताओं से साथ सैकड़ो सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ-साथ सपाइयों के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी है। साथ ही जिले की सीमाओं में भारी पुलिस बल तैनात है। ऐसा बताया जा रहा है कि क्रेशर कारोबारी के हत्या के मामले में पूर्व एसपी महोबा आरोपी है। सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि हम लोग पीड़ित परिवार को संतावना देने महोबा जा रहे थे। वहीं कबरई काण्ड के मामले में आज सपा सरकार के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के पीडित परिवार से मिलने कबरई पहुंचने की सूचना पर दोनों जनपदों की पुलिस ने जबरदस्त घेराबंदी की। लेकिन इसके बावजूद पुलिस को चकमा देते हुए सपा नेताओं का लखनऊ से निकला काफला आखिरकार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच ही गया। और मृतक व्यापारी इंद्र कांत त्रिपाठी के परिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से पूरी सांत्वना और सहयोग देने के साथ ही उनकी पीडा भी सुनी। कहा कि परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है और प्रदेश सरकार की गठित एसाईटी की जांच पर कोई विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल हैं। क्रेशर उद्योग चैपट है। परिवार सहमा हुआ है। क्रेशर उद्योग से धन उगाही मे एक एसपी का वीडियो वायरल हुआ लेकिन इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जब बालीवुड की अभिनेत्रियों को उच्च सुरक्षा दी जा सकती है तो इस व्यापारी को क्यों नहीं। अभिषेक मिश्रा के काफिले की सूचना पर यहां मौदहा कस्बे में पीएसी सहित भारी मात्रा में पुलिस सुबह से ही मुस्तैद रही। हर आने जाने वालों पर पैनी नजर थी। वहीं सपाईयों ने हमीरपुर महोबा मे कबरई पहुंचने के प्रयास किए तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच अभिषेक मिश्रा मुख्य मार्गों को छोड़ कर ग्रामीण मार्गों से निकल कर पीडित परिवार तक पहुंच गए। उनसे मुलाकात के बाद वापस जाते समय वह कस्बा स्थित नगरपालिका पहुंचे जहां सपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, पार्टी नेता पुष्पेंद्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष रामकिशोर, डा. मनोज प्रजापति, नगर अध्यक्ष जबीर चौधरी, देवेन्द्र यादव, प्रवीण दीक्षित सहित लखनऊ से उनके साथ चले नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। अभिषेक मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार पूरी तरह हर मोर्चे मे फेल हैं, लेकिन जब वह पीडित परिवार को सांत्वना देने के लिए निकले तभी वहीं से ही उन्हें पुलिस ने घेरना शुरू कर दिया था। कई जनपदों की पुलिस उनकी घेरा बंदी करती रही लेकिन वह पुलिस से बचते बचाते हुए कबरई पहुंच गए। उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडित परिवार की हर सम्भव सहायता से पीछे नहीं हटेंगे। और इस पीड़ित परिवार के अलावा हर पीडित परिवार और व्यापारी की मदद के लिए तैयार हैं और पीछे नहीं हटेंगे।