Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राठ क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप

राठ क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कोरोना संक्रमण के जूझ रहे नागरिकों को अब डेंगू बुखार का भय सताने लगा है। क्योंकि कई गांव और मोहल्लों में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है। नगर के जुगियाना मुहल्ला, राठ-चरखारी रोड व गल्हिया में डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। रहने वाले लोग डेंगू संक्रमित मरीज कुछ दिनो पहले पाये गये थे और अब चरखारी रोड पर रहने वाले लोग भी डेंगू संक्रमण की चपेट में आने लगे है। कई महीनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे नगर के लोग अब डेंगू संक्रमण के फैलने पर बेहद चिंतित और परेशान हैं। कुछ महीनों पहले नगर से सटे गल्हियां गांव के लोग डेंगू संक्रमण से बुरी तरह जूझते रहे हैं और बुखार के कारण करीब आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत हो गई थी। कई दर्जन ग्रामीण अपना उपचार कराते रहे हैं। जबकि काफी संख्या में लोग गांव से पलायन कर गये थे। गल्हिया गांव नगर के काफी समीप है और चरखारी रोड से ही गांव जाने का रास्ता है। गल्हियां के बाद मझगवां थाना क्षेत्र के देवरा गांव में डेंगू ने अपने पैर फैलाये थे। इसक बाद अब कस्बे में डेंगू संक्रमण से जूझ रहे लोगों की आवाज सुनाई देने लगी है। नगर के जुगियाना मुहल्ला में कई लोग डेंगू बुखार से प्रभावित बताये गये जबकि चरखारी रोड पर काफी संख्या में डेंगू बुखार के मरीज होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल बुखार पीड़ित लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे है। वहीं नगर में डेंगू संक्रमण के फैलने से नागरिक परेशान और चिंतित दिखाई दे रहे है। नागरिकों का कहना है कि कई महीनों से कोरोना संक्रमण की मार से परेशान हैं। लेकिन अब डेंगू की दस्तक होने से लोग खासे भयभीत हंै। डेंगू से गल्हिया गांव में पहले भी आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा0 आरके सचान का कहना है कि डेंगू प्रभावित गांव में मलेरिया का छिड़काव कराया जा रहा है। अभी किसी गांव से डेंगू से मरने की जानकारी नहीं है।