Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार पर जानलेवा हमला कानपुर प्रेस क्लब ने जोरदार किया विरोध प्रदर्शन

पत्रकार पर जानलेवा हमला कानपुर प्रेस क्लब ने जोरदार किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर नगर, जन सामना। सहारनपुर में पत्रकार देवेश त्यागी पर तथाकथित भाजपा नेताओं द्वारा हमला करने एवं आये दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौंपा। कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पैदल मार्च करते हुए सरकार मुर्दाबाद, भाजपा मुर्दाबाद, पत्रकारों पर हमले बंद करो, बीजेपी शर्म करो, शर्म करो, पत्रकार हितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़को पर आदि नारे लगाते हुए बड़े चौराहे पर ज्ञापन देने के लिए बैठ गए।

ज्ञापन देने में कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी, उपाध्यक्ष सुनील साहू, कार्यकारणी सदस्य चंदन जायसवाल, इब्ने हसन ज़ैदी, मोहित वर्मा, दीपक सिंह, अभिनव, हनुमंत सिंह, अमन तिवारी, अमित यादव, सदस्य विपिन सिंह, स्वप्निल तिवारी, रमन गुप्ता, नितिन दीक्षित, इरफान, मो शारिक, अकिंत, फुरकान खान, अजय गुप्ता, निखिल गुप्ता, शुभम, शिवम रावत, रोहित, फैसल हयात, नौशाद, अंकित शुक्ला, रियाज़, वासिफ, रोहित निगम, आरुष, श्याम तिवारी, दीप त्रिवेदी आदि पत्रकार मौजूद रहे।