जनपद स्तर व मण्डलायुक्त स्तर पर गठित टीमों द्वारा समय पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत न करने व इस मामले में जिम्मेदारों पर कारवाई न होने के चलते उठे सवाल
कई मामलों में बड़े.बड़े गोलमाल आखिर कब कानपुर देहात की सुध लेगी योगी सरकार
कानपुर देहात, जन सामना। प्रदेश सरकार जहां कंपोजिट ग्रांट की धनराशि से फर्नीचर खरीद के मामले में उन्नाव जनपद के तत्कालीन डीएम को निलंबित किया था। उन पर अब एफआईआर की तैयारी कर रही है वही भ्रष्टाचार के मामले में 2 आईपीएस अधिकारियों पर भी जांच समिति ने एफआईआर दर्ज कराने की मंजूरी देते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी है वही जनपद कानपुर देहात में भी पंचायत की धनराशि से फर्जी नाम पते वाली फर्म द्वारा मैग्नेटिक ग्रीन बोर्ड में हुए घोटाले के मामले में आखिर कब कार्रवाई होगी। योगी सरकार इस समय एक्शन मोड पर आ चुकी है। आखिर योगी सरकार इस मामले में कानपुर देहात में हुए बड़े-बड़े घोटालों की कब सुध लेगी ठेकेदारी प्रथा से कराए गए काम हुआ बड़े.बड़े गोलमाल के कई संकेत मिले हैं तथा कई जांच में खुलासे भी हुए हैं लेकिन अफसरों को बचाने के लिए जांच रिपोर्ट समयानुसार अधिकारियों को प्रस्तुत नहीं की गई है। जिले व मंडल स्तरीय अफसरों से न्याय ना मिल पाने के चलते अब यह मामला शासन को भी भेजा गया।
Home » मुख्य समाचार » फर्जी नाम पते वाली फर्म द्वारा मैग्नेटिक ग्रीन बोर्ड आपूर्ति के मामले में आखिर कब होगी कार्रवाई