Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकतंत्र में ड्रग्स मुक्त की क्रांतिकारी आवाज को सुरक्षा देना संवैधानिक कर्तव्य – ज्योति बाबा

लोकतंत्र में ड्रग्स मुक्त की क्रांतिकारी आवाज को सुरक्षा देना संवैधानिक कर्तव्य – ज्योति बाबा

फिल्म इंडस्ट्री से निकली ड्रग्स मुक्त की आवाज भारत के करोड़ों युवाओं को जागरूक करने के साथ ड्रग से मुक्ति दिलाएगी – ज्योति बाबा
भारत की बेटी एक्ट्रेस कंगना राणावत से निकली ड्रग्स मुक्त की बुलंद आवाज भारत के करोड़ों युवाओं को जागरूक करने के साथ माया नगरी के गटर को भी साफ करेगी – ज्योति बाबा
कानपुर नगर, जन सामना। माया नगरी मुंबई से निकली एक्ट्रेस भारत की बेटी कंगना रनौत की ड्रग्स मुक्त की आवाज अब भारत के हर जागरूक नागरिक की आवाज बन चुकी है और फिल्म इंडस्ट्री के गटर को साफ करने में तीन हिस्सों में इस मुद्दे पर बटी नजर आ रही है। कंगना की सार्थक बात के समर्थन में जहां एक ओर संसद में रवि किशन और विरोध में जयाप्रदा ने अपनी बात रखी वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद जयप्रदा समेत कई कलाकार वीरांगना कंगना राणावत के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक ड्रग्स में घिरी इंडस्ट्री से भारत का युवा क्या सीख लेगा पर मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही। श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा की फिल्मी कलाकारों की लोकप्रियता भारत के युवाओं पर सिर चढ़कर बोलती है और वह काल्पनिक दुनिया को ही सत्य मानकर अपने जीवन का संकल्प बनाते हैं और जब उनका प्रिय कलाकार ड्रग्स जैसे लत में पाया जाता है तो ना सिर्फ उसका विश्वास टूटता है बल्कि बहुत हद तक वह भी इसे प्रयोग करने का कदम उठा लेता है। परिणाम स्वरूप एक बार ड्रग्स के फेर में जाते ही उसका पूरा जीवन हत्या आत्महत्या से होते हुए नर्क से बदतर बन जाता है। इसीलिए ड्रग्स के सेवन से कोसों दूरी जीवन में सुंदरता बढ़ा देती है फिल्म स्टार एवं सांसद रवि किशन ने सांसद जया बच्चन के वक्तव्य पर कहा कि जिस थाली में जहर हो उसमें छेद कर भारत की युवा शक्ति को बचाना ही होगा। ज्योति बाबा ने कहा कि यह भी सत्य है कि जो राज ड्रग्स रेव पार्टियों के निकल कर आ रहे हैं वे खतरनाक तस्वीर उपस्थित करते हैं। अब तो ड्रग्स का प्रचलन इंटरमीडिएट, यूनिवर्सिटी, हॉस्टल्स में शहरों की बस्तियों में बहुत कॉमन सा हो गया है। संगोष्ठी का संचालन लिम्का बुकधारी आलोक मेहरोत्रा व समाज चिंतक राकेश चौरसिया ने धन्यवाद दिया। अन्य प्रमुख विचारक राष्ट्रीय संयोजक नशा मुक्त युवा भारत अभियान कुलदीप सिंह परमार एडवोकेट, संजीव गुरुजी ओम नारायण त्रिपाठी, अजय शर्मा एडवोकेट, स्वामी गीता इत्यादि थी।