बेरोजगार जागरूक होकर लाभ उठाये
कानपुर नगर, जन सामना। जिला रोजगार सहायता अधिकारी आफताब आलम ने बताया है कि जनपद के बेरोजगारों को उनकी योग्यता, आयु वर्ग एवं शिक्षा वर्ग के आधार पर रोजगार प्राप्ति हेतु बेरोजगारों एवं जनपद में स्थापित नियोजकों को बेरोजगार अभ्यर्थियों से मिलाने एवं योग्यतानुसार रोजगार प्राप्ति की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय में सेवायोजन कार्यालयों को सेवायोजन वेब पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन, नवीनीकरण, सम्प्रेषण व नियोजन कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। सेवायोजन कार्यालय कानपुर नगर, रोजगार मेला अनुभाग द्वारा ई0एम0आई0 अनुभाग से सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र के नियोजकों से सम्पर्क कर उनके यहां सम्भावित रिक्तियों की सूचना प्राप्त कर उन्हें वरीयता के अनुसार उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला अनुभाग द्वारा ई0एम0आई0 अनुभाग से सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र के नियोजकों से संपर्क कर उनके यहां सम्भावित रिक्तियों की सूचना प्राप्त कर उन्हें वरीयता के अनुसार उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। इस क्रम में लॉक डाउन से पूर्व इच्छुक नियोजकों को सेवायोजन कार्यालय कानपुर नगर के परिसर में आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन कराया जाता रहा है। जिसमें कानपुर नगर एवं आस-पास जिलों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करते रहे हैं और अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त किया है।
वित्तीय वर्ष 2019-2020 में प्रतिभागी अभ्यर्थियों 21079 की संख्या थी जिसमें 3816 अभ्यर्थी चयनित किये गये हैं। कोविड-19 महामारी के अंतर्गत शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सेवायोजन कार्यालय कानपुर नगर द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु अगस्त-2020 तक 06 ऑनलाइन रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है इस क्रम में अभी तक कुल 2766 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में ऑनलाइन प्रतिभाग किया जिसमें से 567 बेरोजगारों/प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि ई0एम0आई0 अनुभाग का कार्य के सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के नियोंजको से सम्पर्क कर उनसे त्रैमासिक सूचना ई0आर0 01 (नियोजको के अधिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या) तथा भविष्य में सम्भावित रिक्तियों की सूचना प्राप्त करना है। तत्क्रम में नियोजकों द्वारा रिक्तियों का अधिसूचन प्राप्त होते ही रोजगार मेला अनुभाग, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कानपुर नगर से सामंजस्य स्थापित कर ऐसे नियोजकों को उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। वर्तमान समय में सेवायोजन कार्यालय कानपुर नगर नियोंजक पंजिका में सार्वजनिक क्षेत्र के 678 नियोजक एवं निजी क्षेत्र के 578 नियोजक ऑफ लाइन दर्ज है। सेवायोजन कार्यालय द्वारा सेवायोजन वेब पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है तत्कम में अभी तक लगभग 400 नियोजक पोर्टल पर ऑन लाइन रजिस्टर्ड कराये जा चुके है शेष नियोंजको से सम्पर्क कर उन्हें ऑन लाइन रजिस्टर्ड कराने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि सेवायोजन कार्यालय में वोकेशनल एवं गाइडेंस अनुभाग का कार्य जनपद में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को उनके कैरियर निर्माण हेतु जनपद के कैरियर काउसिलिंर्स एवं विभिन्न माध्यमिक/उच्च शिक्षण संस्थानों से सामन्जस्व स्थापित कर कैरियर संबंधी सेमीनारों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रतिभागी अभ्यार्थियों की संख्या 5956 है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों हेतु कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि प्रवासी श्रमिकों को उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्ति हेतु तैयार कराया जा सके।