Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओ.डी-ओ.पी योजना के अंतर्गत डी आई सी एवं सी.एफ.टी.आई ने दिया प्रशिक्षण

ओ.डी-ओ.पी योजना के अंतर्गत डी आई सी एवं सी.एफ.टी.आई ने दिया प्रशिक्षण

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। एमएसएमई प्रौद्योगिकी विकास केंद्र केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान आगरा एवं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र हमीरपुर के तत्वाधान में हमीरपुर जिले के 100 बेरोजगार युवकों को उत्तर प्रदेश सरकार की एक जनपद-एक उत्पाद योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण का समापन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को 10- 10 दिन का प्रशिक्षण केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान आगरा द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को जूती के निर्माण के साथ-साथ जूते के निर्माण प्रक्रिया को प्रयोगात्मक ढंग से सिखाया गया केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान, आगरा से ईश्वर सिंह सहायक निदेशक टेक्निकल के निर्देशानुसार एवं जिले के जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के बैनर तले संचालित किया गया। जिसमें प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त उद्योग कृष्ण पाल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जांच करके उचित गुणवत्ता के साथ संपन्न कराया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग किट के साथ साथ जूते में निर्माण होने वाले मैट्रियल का भी वितरण किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन नाश्ते के साथ ही दोपहर का भोजन भी उपलब्ध कराया गया। 10 दिन की प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद उनके द्वारा निर्मित जूते, जूती इत्यादि की प्रदर्शनी का आयोजन करके कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर भारत सरकार की संस्था केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग मैनेजर शिशिर अवस्थी उपस्थित रहे साथ ही प्रशिक्षण प्रदान करने वाले ट्रेनर प्रफुल्ल दीक्षित, विजय मिश्रा, विवेक पाल, दिनेश वर्मा ने प्रशिक्षण के बारे में लोगों को अवगत कराया जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से कृष्ण पाल, दीपक सक्सेना, अभिषेक यादव, रामचंद्र सविता आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अंतिम दिन भारत सरकार की संस्था लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के द्वारा सभी प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों का असेसमेंट भी कराया गया। जिसमें उत्तीर्ण छात्रों को सरकार की तरफ से वजीफा एवं प्रमाण पत्र के साथ-साथ टूल किट आदि का वितरण जिला उद्योग केंद्र द्वारा किया जाता है।