सपा छात्रसभा नेता बीटू यादव हुए गिरफ्तार
हमीरपुर, अंशुल साहू। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सपा नेता बीटू यादव पूर्व जिलाध्यक्ष छात्रसभा के नेतत्व में एक दर्जन सपाई कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों व बेरोजगारी के विरोध के चलते नगर के मेरापुर मुहल्ले यमुना नदी में केन्द्र सरकार का पिण्ड दान करते हुये विरोध जताया। पूर्व जिलाध्यक्ष का कहना है कि केन्द्र सरकार की नीतियां जनविरोधी होने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार न उपलब्ध कराने पर खासा नाराज है। केन्द्रीय नीतियों के चलते युवा वर्ग आज भी बेरोजगार है। रोजगार न होने से रोजीरोटी के लिये संघर्ष कर रहा है। सपा नेता मनीष निगम का कहना है, कि सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। जबकि चुनाव के दौरान भाजपा एजेण्डे में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, संसाधन सृजित करने तथा किसानों की आय को दोहरा किये जाने की घोषणा की थी। लेकिन केन्द्र सरकार ने सदन में किसान विरोध विधेयक पारित कर यह जता दिया, कि भाजपा सरकार विरोधी के साथ-साथ युवा विरोधी भी है। सपा नेताओं द्वारा पिण्ड दान कार्यक्रम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुचकर पिण्डदान कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एसके पटेल ने बताया, कि पिण्ड दान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सपा नेता बीटू यादव, मनीष निगम व अनूप कुमार को शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय में पेश किया गया। जहां उपजिलाधिकारी ने तीनों सपा नेताओं को जमानत पर रिहा कर दिया।