Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसपी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसपी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

हमीरपुर, अंशुल साहू। बहुजन समाज पार्टी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आज एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। बसपा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार के नेतृत्व में बसपाई कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए और ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को भेंट किया। ज्ञापन में बताया गया है, कि प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार हत्या की घटनाएं आएदिन हो रही हैं, जिन पर रोक लगाई जाए। किसानों को खाद बीज की आपूर्ति समय से कराई जाए। बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाए। जनपद के व्यापारियों किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की जाए दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। कोरोना महामारी के कारण प्रवासी मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए। कोविड-19 के तहत सभी विद्यालयों की फीस माफ कराई जाए। ज्ञापन देते समय आशादीन वर्मा, मंडल प्रभारी जयप्रकाश वर्मा, बलराम निषाद, चंद्रशेखर, उमाशंकर वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, मनीष वर्मा तथा बसपा विधानसभा अध्यक्ष भानु प्रताप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।