हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद मुख्यालय में तैनात एक लेखपाल के उत्पीड़न से परेशान एक किसान ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। किसान का आरोप है कि लेखपाल द्वारा उसे खसरा खतौनी की नकल तक नहीं दी जा रही है। जिसके कारण उसका किसान क्रेडिट कार्ड तक नहीं बन पा रहा है। शहर के मशहूर रमेड़ी निवासी मदन सिंह पुत्र स्वर्गीय नत्थू सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि सपा शासनकाल में उसने कॉलोनी के लिए आवेदन किया था। उसके नाम कॉलोनी स्वीकृत भी हो गई। कॉलोनी का निर्माण लेंटर लेवल तक हो गया। इस बीच विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें सरकार बदल गई। ठेकेदार काम बंद करके भाग गया। आज मदन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विस्तार के लिए आवेदन किया। तीन-चार लोग जांच करने आए और 10 फीसदी कमीशन मांगा और कमीशन न देने पर कॉलोनी फार्म में कॉलोनी बनी हुई दिखाकर आवेदन खारिज कर दिया। अभी मदन वृद्ध व्यक्ति है। उसकी कूल्हे की हड्डी टूट चुकी है। चल फिर न सकने के कारण अपना पेट तक नहीं भर पाता है। गरीबी का शिकार अभिवादन इलाहाबाद बैंक गया तो मैनेजर को उस पर तरस आ गया, उसने कहा की खसरा खतौनी की नकल ले आओ तुम्हारा किसान क्रेडिट कार्ड बनवा देंगे। इसके बाद किसान लेखपाल राजकिशोर के पास गया और खसरा खतौनी की नकल मांगी। किंतु लेखपाल कल परसों आने की बात कहकर का तारा एक दिन तो हद हो गई। लेखपाल ने गाली-गलौज कर भगा दिया। आज मर्दन ने लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। किसान ने आत्महत्या करने की बात कही है। उक्त किसान आदि मदन सिंह का कहना है कि यदि मैं आत्महत्या करता हूं तो उसकी आत्महत्या की कार्रवाई सदर लेखपाल राजकिशोर के ऊपर होना चाहिए। किसान अरीमर्दन सिंह ने सदर लेखपाल राजकिशोर के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।