सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बा सुमेरपुर की उद्योग नगरी में बीती रात को शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने एक दुकानदार की पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। सुबह फिर से उसी की दुकान में पहुंच जाने पर घायल महिला के पति ने कुल्हाड़ी मारकर ड्राइवर को भी घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था किन्तु मामले की तहरीर किसी पक्ष द्वारा पुलिस को न दिए जाने पर मुकदमा कायम नहीं हो सका है। बताया जाता है कि फैक्ट्री एरिया में बाबूलाल नामक व्यक्ति दुकान किए है। बीती रात को भोगनीपुर का रहने वाला ड्राइवर मजलूस खान ट्रक लेकर बाबूलाल की दुकान में जा पहुंचा। रात को दुकानदार व ड्राइवर के बीच विवाद हो गया बीच बचाव करने आई दुकानदार की पत्नी सोनिया को ड्राइवर ने पीट दिया तो वह घायल हो गयी। उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था, तब तक ड्राइवर वहां से गायब हो गया था। सुबह होते ही ड्राइवर पुनः उसी की दुकान में जा पहुंचा तो उसे देखते ही दुकानदार ने उस पर कुल्हाड़ी से उसके पैर में वार करके उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में पुलिस की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुमेरपूर ले जाया गया। वहां से उपचार कराने के बाद ड्राइवर ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है, न ही दुकानदार की पत्नी की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर दी गयी है जिसके कारण मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस चैकी इंचार्ज हरिश्चंद्र का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।