मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। ठेकेदार द्वारा ईंट भट्ठे मे ले गए मजदूरों को मजदूरी नहीं देने को लेकर आधा दर्जन मजदूरों ने कोतवाली मौदहा मे शिकायती पत्र देकर मजदूरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है। कस्बे के मोहल्ला क्योटरा निवासी बददू, अरविंद और कृष्ण कुमार सहित आधा दर्जन मजदूरों ने कोतवाली मौदहा मे एक शिकायती पत्र देकर बताया कि प्रमोद निषाद पुत्र जयदेव निषाद निवासी ग्राम मवईया हम सभी को ईंट भट्ठे मे काम कराने के लिए मध्य-प्रदेश के मुरैना जिले में ले गया था।और वहां पर हमसे आठ घंटे प्रतिदिन काम लिया जाता रहा है। जबकि उक्त ठेकेदार भट्ठा मालिक से हमारी पूरी मजदूरी की रकम ले चुका है। लेकिन हमें हमारी मजदूरी नहीं दे रहा है। और पैसा मांगने पर हमें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। और उक्त ठेकेदार ने हमारी झूठी शिकायत कोतवाली मौदहा मे कर दी है। और हमारे ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगा दिये हैं। इस लिए हमारे मामले की निष्पक्ष जांच अति आवश्यक है। वहीं कोतवाली ने मामले की जांच शुरू कर दी है।