Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बोलेरो गाड़ी में अचानक उठने लगीं आग की लपटें

बोलेरो गाड़ी में अचानक उठने लगीं आग की लपटें

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी पुलिस चौकी के बगल में खड़ी बोलेरो गाड़ी में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बोलेरो के ड्राइवर व कंडक्टर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। गाड़ी में घर का सामान रखा हुआ था। घटनास्थल के ठीक बगल में पेट्रोल पंप था। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप तक आग नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर के सामान से लदी बोलेरो गाड़ी में अचानक धुआं उठा उसके बाद धू-धू कर गाड़ी में रखा सामान जलने लगा। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।