हमीरपुर, अंशुल साहू। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना राठ पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बिलरख तिराहा बृहद ग्राम बिलरख जाने वाले रास्ते पर थाना राठ के हिस्ट्रीशीटर/जनपद के टाप-10 अपराधी सीताराम लोधी पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम बिलरख थाना राठ जनपद हमीरपुर को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 431/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार शुदा अभि0 सीताराम लोधी पुत्र जंगबहादुर नि0 ग्राम बिलरख थाना राठ उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।