राठ/हमीरपुर, जन सामना। घर के ऊपर से निकले बिजली के तारों के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक के गर्दन और सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीओ ने सीएचसी पहुंच कर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। कोतवाली के धमना गांव निवासी अशोक कुमार अनुरागी ने बताया कि करीब दो माह पहले मूलचंद्र प्रजापति के पुत्रों से उसके घर के ऊपर से बिजली की केबिल निकालने को लेकर विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बताया कि मूलचंद्र के पुत्र उसके 17 वर्षीय इकलौते पुत्र विकास अनुरागी से रंजिश मानने लगे थे। बतायाकि शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे उसका पुत्र विकास अपने चचेरे भाई विकास पुत्र हरीसिंह के साथ चबूतरे पर बैठा हुआ था। विकास ने बताया कि वह पानी पीने के लिए घर के अंदर चला गया। आरोपित कर बताया कि इसी दौरान मूलचंद्र के पुत्र प्रमोद, अशोक, सुरेश और जयहिंद एक राय होकर लाठी कुल्हाड़ी लेकर आए और उसके चचेरे भाई विकास के ऊपर हमला कर दिया। आरोपित किया कि सुरेश ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसकी गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। विकास मौके पर ही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने जब युवक को देखा तो सनसनी फैल गई। स्वजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ, कोतवाल केके पांडेय ने सीएचसी पहुंचकर मृतक के पिता से जानकारी ली। कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने पर स्वजनों ने तहरीर नहीं दी थी। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।