राठ/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के बड़ी जुलहटी मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर युवक ने एक महिला को जमकर मारापीटा। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बड़ी जुलहेटी मोहल्ला निवासी अनवरी पत्नी मुस्ताक ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे वह घर थी। उसी दौरान मोहल्ले का लल्लन पुत्र कल्लन बिना कारण गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसे लाठी डंडों से जमकर मारापीटा। बताया कि उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं है। पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है।