Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक ने परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई परीक्षा केंद्र तक निजी बस

विधायक ने परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई परीक्षा केंद्र तक निजी बस

राठ/हमीरपुर, जन सामना। ब्रहमानंद महाविद्यालय में पढ़ रहे बीएस और एमएससी फाइनल के छात्रों का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 85 किमी दूर कुछैछा के राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र कर दिया था। छात्र छात्राओं ने परेशानी को देखते हुए विधायक मनीषा अनुरागी से परीक्षा केंद्र बदलवाने की गुहार लगाई थी। विधायक ने अपने स्तर से विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा केंद्र बदलने की बात कही। परंतु किंही कारणों वश परीक्षा केंद्र नहीं बदला गया। विधायक ने इस परेशानी को दूर करने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षाकाल तक आने जाने के लिए एक बस उपलब्ध कराई है। ब्रहमानंद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा.सुरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र छात्राएं परीक्षा देने को लेकर काफी परेशान थे। बताया कि 21 सितम्बर से बीएड और एमएससी कृषि फाइनल की परीक्षाएं होनी है। बताया कि परीक्षा 29 सितम्बर तक चलेगी। विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि प्रत्येक दिन एक प्राइवेट बस में छात्र छात्राओं को बैठाकर परीक्षा केंद्र तक आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई है। विधायक के इस कदम से छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई।