राठ/हमीरपुर, जन सामना। बसेला गांव में 8 माह पहले प्रधान की नवविवाहिता बहू ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। मृतक महिला के पिता ने ससुरालीजनों के ऊपर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया था। अब मृतका के पिता ने पुलिस द्वारा अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की है। वह न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पनवाड़ी थाने के नकरा गांव निवासी भगवानदास पुत्र बैजनाथ ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 16 जून 2019 को बसेला गांव के प्रधान गंगाचरन के पुत्र ओमप्रकाश के साथ की थी। ससुरालीजन दहेज में एक बाइक, सोने जंजीर और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आरोपित किया था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों 8 फरवरी 2020 को उसकी पुत्री की फांसी पर लटका कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पति ओमप्रकाश, ससुर गंगाचरन, सास प्रेमवती, देवर जयहिंद के विरूद्ध धारा 498ए, 304बी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। आरोपित किया कि पुलिस ने अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपित उनके घर आकर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।