राठ/हमीरपुर, जन सामना। चिकासी थाने के रावतपुरा गांव निवासी चंद्रप्रकाश की 38 वर्षीय पत्नी अखिलेश कुमारी ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीले पदार्थ खा लिया। स्वजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए। बताया जाता है कि पति से विवाद होने पर महिला ने जहर खाया। इसी तरह से मझगवां थाने के गडहऱ निवासी हरनारायण की 28 वर्षीया पत्नी रेखा ने जहरीला पदार्थ खा लिया।