Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 26 किशोरियों के बीच गरिमा किट का हुआ वितरण

26 किशोरियों के बीच गरिमा किट का हुआ वितरण

चकिया/चंदौली, दीपनारायण यादव। कोविड-19 वैश्विक महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सीमांत एवं गरीब लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। जहां एक तरफ समाज के गरीब, दलित, मुस्लिम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में जूझ रहा है वही परिवार की किशोरियों एवं महिलाओं को अपने व्यक्तिगत सामानों को खरीदने में असमर्थता हो रही हैं। इस कठिनाइयों को देखते हुए ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के पार्टनर संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान लहरतारा वाराणसी एवं आजाद शक्ति अभियान के नेतृत्व में चंदौली जिले के विभिन्न गांवों से 26 किशोरियों को चिन्हित किया गया जिनको गरिमा किट का वितरण किया गया। इस गरिमा किट में किशोरियों को जरूरत के सामानों जैसे 6 पैकेट सेनेटरी नैपकिन, 10 पीस मास्क, एक बॉडी लोशन, दो नहाने वाला साबुन, दो कपड़ा धोने वाला साबुन, एक हेयर आयल, एक एंटीसेप्टिक क्रीम, 32 पाउच शैंपू और कैरी बैग के साथ देकर सहयोग किया गया। कार्यक्रम के दौरान उनको गरिमा किट का उपयोग कैसे किया जाना है बताया गया तथा उनको स्वास्थ्य के संबंधित जानकारी, कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी।आत्मनिर्भर कैसे बने वह अपनी समस्याओं को कैसे कह सके एवं महिला संबंधित कानून के बारे में भी जानकारियां उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में शिकारगंज ग्राम प्रधान अनीता शर्मा द्वारा कार्यक्रम की सराहना कर समाज में हो रहे समस्याओं के बारे में किशोरियां को बताया गया। इसके साथ प्राथमिक विद्यालय शिकारगंज की प्रधानाध्यापिका राजमणि देवी ने कहा कि आपको अगर कोई समस्या आ रही है तो आप अपने शिक्षक से बता सकते हैं, जिससे कि समस्या का समाधान हो सके। इस अवसर पर संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री शहनाज बानो के द्वारा स्वास्थ्य एवं बालिका सुरक्षा के बारे में विस्तृत तरीके से शिक्षित एवं प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर शिकारगंज की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा देवी, आशा कार्यकत्री, आजाद शक्ति अभियान से सर्वाइवर लीडर बारामती देवी, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार विश्वकर्मा एवं मुकेश कुमार उपस्थित रहे।