Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिजनों की डांट से नाराज किशोर ने डाई पी

परिजनों की डांट से नाराज किशोर ने डाई पी

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। परिजनों की डांट से नाराज होकर युवक ने डाई पी ली। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया गया।कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी श्याम (17) पुत्र ओमप्रकाश ने अपने परिजनों की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ (डाई) पी ली। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।