Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दलित किशोर की हत्या के बाद एसपी ने गांव का किया दौरा

दलित किशोर की हत्या के बाद एसपी ने गांव का किया दौरा

राठ/हमीरपुर, जन सामना । शनिवार को धमना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने एक दलित युवक के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। युवक की मौत पर पिता ने पांच लोगों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने धमना गांव पहुंच कर घटना स्थल का दौरा किया। एसपी ने पीड़ित स्वजनों और ग्रामीणों से मिलकर घटना की गहराई से जानकारी ली। कोतवाली के धमना गांव में घर के ऊपर से निकली बिजली की केबिल को लेकर दो माह पहले मूलचंद्र प्रजापति के पुत्रों और विकास अनुरागी पुत्र अशोक अनुरागी में विवाद हो गया था। जिससे एक पक्ष दूसरे दलित पक्ष से रंजिश मानने लगा था। शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे विकास अपने चचेरे भाई विशाल पुत्र हरीसिंह के साथ चबूतरे पर बैठा हुआ था। तभी मूलचंद्र के चारों पुत्रों ने लाठी व कुल्हाड़ी से विकास के ऊपर हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। पिता ने पांच आरोपितों के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने धमना गांव पहुंच घटना स्थल कर जायजा लिया। एसपी ने मृतक के स्वजनों को सांत्वना देते हुए शीघ्र ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों से घटना को लेकर जानकारी ली। यहां तक कि बच्चों से भी हत्या को लेकर जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली विवाद को हत्या हुई है। एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी। इस दौरान सीओ परमानंद द्विवेदी, कोतवाल केके पांडेय सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं कोतवाल केके पांडेय ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गईं हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिशें दी जा रही है।