Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सौभाग्य योजना के विद्युत मीटरों में नहीं लगे अभी तक विद्युत सप्लाई वायर

सौभाग्य योजना के विद्युत मीटरों में नहीं लगे अभी तक विद्युत सप्लाई वायर

घाटमपुर, शिराजी। केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक ग्रामीण घर में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की बहु आयामी योजना को विभाग ही लगा रहा है पलीता।ष्वायर नॉट कनेक्टेड विद्युत मीटर, यानी बिना वायर के लगे विद्युत मीटर। विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या विद्युत मीटर ठेकेदारों की उदासीनता जिसके चलते सैकड़ों मीटरों में विद्युत केबल जोड़ी ही नहीं गई है। जिसके चलते ग्रामीण वायर बाईपास कर लाखों रुपए की विद्युत चोरी करने के लिए मजबूर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की बहुआयामी योजना सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगे विद्युत कनेक्शनों में ठेकेदार व कर्मियों द्वारा विद्युत मीटर में वायर कनेक्ट ही नहीं किया गया है। जिससे कनेक्शन धारक बाईपास कर लाखों रुपए की बिजली चोरी कर रहे हैं। ज्ञात हो घाटमपुर अर्बन एवं रूरल क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर कोहरा ताड़ा, चवंर, वरनाव, रामपुर ककरहिया नरसिंहपुर बेहटा बुजुर्ग कोरो,बीरबल अकबरपुर, रामपुर महुआ पुरवा, रडोली, गुगरा कड़री, जी चंम्पातपुर, बिरहाईनपुर, नरसिंहपुर सहित सैकड़ों गांवों में सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगाए गए विद्युत मीटरों में लगभग ढाई वर्ष का अर्सा गुजर जाने के बावजूद अभी तक विद्युत विभाग ने सुध नहीं ली है। जिसके चलते कनेक्शन धारकों के दरवाजे पर मीटर तो लग गए हैं। लेकिन उनमें खंभे से आई विद्युत सप्लाई के तार नहीं जोड़े गए है। जिसके चलते कनेक्शन धारक बाईपास लाइन जोड़कर धड़ल्ले से लाखों रुपए की विद्युत चोरी कर रहे हैं। विद्युत मीटर रीडर बिल बनाने के लिए जब ऐसे स्थानों पर जाता है। तो कनेक्शन धारक मीटर रीडर को वापस दबाव बनाकर कर देते हैं। विद्युत मीटर में सप्लाई ना होने के कारण रीडिंग दिखने का सवाल ही नहीं पैदा होता। जिसके चलते कनेक्शन धारक मीटर रीडर को बिलिंग नहीं करने देते हैं। जिससे मीटर रीडर मजबूर होकर वापस लौट जाते हैं। और विद्युत विभाग को लाखों रुपए का राजस्व घाटा उठाना पड़ रहा है। लेकिन अभी तक संबंधित जिम्मेदारों द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। और कनेक्शन धारक धड़ल्ले से समरसेबल पम्प सहित घरेलू उपकरण का बेजा इस्तेमाल करते रहते है।और बिजली बर्बाद करते हैं। क्योंकि जब मीटर चलना ही नहीं है। तो किस बात की चिंता।